White आंसू भी सूख गए हैं, तेरे दूर जाने से। फुर्सत | हिंदी कविता

"White आंसू भी सूख गए हैं, तेरे दूर जाने से। फुर्सत मिले तो लोट आना, कभी किसी बहाने से। हर गीत तुझ पे लिख दिया है, पर डर लगता है अब गाने से। कुछ राते यूं कट जाती है, कुछ यादों के अफसाने से। बिखर गया ये दिल, तेरे दिए हर तानों से। सुकून मिलता है अब, ख़ुद को अंधेरे में छुपाने से। हर कोई आंसू दे जाता है, हमारी नजरे भर मिलाने से। चैन आता है दुनियां को, बेवजह हमे रुलाने से। आज भी इंतजार में मशगूल हैं, दुनियां में लगते सब बेगाने से। ये जिंदगी वीरान ही रहेगी, नहीं भुलेंगे तेरे भुलाने से। ©आधुनिक कवयित्री"

 White आंसू भी सूख गए हैं,
तेरे दूर जाने से।
फुर्सत मिले तो लोट आना,
 कभी किसी बहाने से।
हर गीत तुझ पे लिख दिया है,
 पर डर लगता है अब गाने से।
कुछ राते यूं कट जाती है,
कुछ यादों के अफसाने से।
बिखर गया ये दिल,
तेरे दिए हर तानों से।
सुकून मिलता है अब,
ख़ुद को अंधेरे में छुपाने से।
हर कोई आंसू दे जाता है,
हमारी नजरे भर मिलाने से।
चैन आता है दुनियां को,
बेवजह हमे रुलाने से।
आज भी इंतजार में मशगूल हैं,
दुनियां में लगते सब बेगाने से।
ये जिंदगी वीरान ही रहेगी,
नहीं भुलेंगे तेरे भुलाने से।

©आधुनिक कवयित्री

White आंसू भी सूख गए हैं, तेरे दूर जाने से। फुर्सत मिले तो लोट आना, कभी किसी बहाने से। हर गीत तुझ पे लिख दिया है, पर डर लगता है अब गाने से। कुछ राते यूं कट जाती है, कुछ यादों के अफसाने से। बिखर गया ये दिल, तेरे दिए हर तानों से। सुकून मिलता है अब, ख़ुद को अंधेरे में छुपाने से। हर कोई आंसू दे जाता है, हमारी नजरे भर मिलाने से। चैन आता है दुनियां को, बेवजह हमे रुलाने से। आज भी इंतजार में मशगूल हैं, दुनियां में लगते सब बेगाने से। ये जिंदगी वीरान ही रहेगी, नहीं भुलेंगे तेरे भुलाने से। ©आधुनिक कवयित्री

एक इंतजार......।

People who shared love close

More like this

Trending Topic