भूल कर बीते लम्हें फ़िर से आज एक नयी शुरुआत कीजिए,
परमात्मा ने जो दिया, बहुत दिया, उनका शुक्रिया अदा कीजिए।
चाहे पूरी दुनिया ही आपके खिलाफ़ क्यों ना हो,
आप हर हाल में हमेशा स्वयं का साथ देना सीखिए।
ख़ूबसूरत हो जाएंगी उस पल से ज़िन्दगी,
जिस पल से लोगों की बातों को करने लगेंगे नज़रअंदाज।
दूसरों के बजाय सबसे पहले ख़ुद से प्यार करना सीखिए,
बेहतरीन के चक्कर में बेहतर को ना खोइए।
©नेहा ईश्वर
#Morning