तेरा यूं कुछ वक्त मेरे साथ रुकना अगर लाज़मी नहीं,
तो हर बार मुझमें तेरा यूं निशान छोड जाना,
और तेरे होने का एहसास दिलाते रहना लाज़मी कैसे...!
गर ये एहसास लाज़मी है तो फिर
वो वक्त का होना जिसमें हम दोनों साथ थे
वो लाजमी कैसे नहीं,
और अगर ये वक्त का होना लाज़मी नहीं
तो तेरा यूं मेरे साथ होना लाज़मी कैसे...!
©Namrata Barpanda
#love
#लाजमी
#मोहब्बत