White मथनी जीवन की चले, देखो कैसे यार। कहीं सुहानी | हिंदी Life

"White मथनी जीवन की चले, देखो कैसे यार। कहीं सुहानी धूप तो,ठंडी कहीं बयार।।१ मानव पिसता जा रहा,गेहूँ बन तैयार। तेज धार कटार नहीं,मृदु बोली हथियार।।२ तिनका-तिनका जोड़कर,विहग बनाते नीड़। मानव पर देखो यहाँ,गृह तोड़े बन भीड़।।३ सीखें खग से हम सभी,सबसे करना प्रीत। वैर भाव हम दें मिटा,अपना यह सुन्दर रीत।।४ मन को कलुषित दें खिला,भूलें बीती बात। स्वागत नए प्रभात का,विस्मित कर अब रात।।५ सब कुछ संभव हो यहाँ,यत्न करो पुरज़ोर। सफल यहाँ पर है वही,श्रम करे बिना शोर।।६ ©Bharat Bhushan pathak"

 White मथनी जीवन की चले, देखो कैसे यार।
कहीं सुहानी धूप तो,ठंडी कहीं बयार।।१
 
मानव पिसता जा रहा,गेहूँ बन तैयार।
तेज धार कटार नहीं,मृदु बोली हथियार।।२

तिनका-तिनका जोड़कर,विहग बनाते नीड़।
मानव पर देखो यहाँ,गृह तोड़े बन भीड़।।३

सीखें खग से हम सभी,सबसे करना प्रीत।
वैर भाव हम दें मिटा,अपना यह सुन्दर रीत।।४

मन को कलुषित दें खिला,भूलें बीती बात।
स्वागत नए प्रभात का,विस्मित कर अब रात।।५

सब कुछ संभव हो यहाँ,यत्न करो पुरज़ोर।
सफल यहाँ पर है वही,श्रम करे बिना शोर।।६

©Bharat Bhushan pathak

White मथनी जीवन की चले, देखो कैसे यार। कहीं सुहानी धूप तो,ठंडी कहीं बयार।।१ मानव पिसता जा रहा,गेहूँ बन तैयार। तेज धार कटार नहीं,मृदु बोली हथियार।।२ तिनका-तिनका जोड़कर,विहग बनाते नीड़। मानव पर देखो यहाँ,गृह तोड़े बन भीड़।।३ सीखें खग से हम सभी,सबसे करना प्रीत। वैर भाव हम दें मिटा,अपना यह सुन्दर रीत।।४ मन को कलुषित दें खिला,भूलें बीती बात। स्वागत नए प्रभात का,विस्मित कर अब रात।।५ सब कुछ संभव हो यहाँ,यत्न करो पुरज़ोर। सफल यहाँ पर है वही,श्रम करे बिना शोर।।६ ©Bharat Bhushan pathak

#truefeelings heart touching life quotes in hindi in life quotes life quotes in hindi life quotes in hindi reality life quotes in hindi

People who shared love close

More like this

Trending Topic