White पल्लव की डायरी
चिंगारी सुलगती रही सन चौबीस में
तन मन सब के झुलसे है
धर्म के नाम पर अधर्म होता
मानवता के मापदंड टूटे है
एक अक्स में सबको ढाले
तन्त्रो के कहर कौमो की एकता तोड़े है
घर परिवार दहशत में पलते
घोड़े शासन ने अराजकता के छोड़े है
दर्दनाक मोड़ पर आमजन है
उनकी क्षमताओं पर पूर्णविराम
भूख गरीबी की आग
भारत मे सुरसा की तरह भड़की है
प्रवीण जैन पल्लव
©Praveen Jain "पल्लव"
#Sad_shayri घोड़े शासन ने अराजकता के छोड़े है