"तेरी बात बनेगी"
तू जला कर हृदय में
कर्म की ज्वाला
हर मुश्किल हर राह आसान बनेगी।
तप-तप कर तू सांचों में ढलता जा
आने वाले वक्त में
तेरी अलग पहिचान बनेगी।
असमंजस की बातों पर
समय की रफ्तार न बदलना
पथ पर आगे बढ़ने से
तेरी राह आसान बनेगी।
जीवन में अस्त-व्यस्त तो
हर राह पड़ी होगी
तेरे आगे बढ़ने की जद से
आशा की बात बनेगी।
गर पांव थके हो तेरे
फिर भी तुझको चलना है
हर शिकायत से परे
सोचकर तेरी बात बनेगी।
©PRADYUMNA AROTHIYA
#travelogue #अरोठिया #जिंदगी #जीवन #प्यार #arothiya #Life #Love #Emotional