हाथ में कपड़ा लगाकर डंडा
करी हैं कोने कोने की सफाई
देखो दिवाली आई
घर को चमकाकर, फूलों से सजाकर
दीप करेंगे जगमग, स्वागत में मां के पलकें बिछाकर
आयेगी माँ लगाएंगे भोग
बनाये हैं इस वास्ते छप्पन भोग
सजेंगे हम भी, मां के लिए बनाकर झांकी
करेंगे धूम, मचाएंगे शोर
मनाकर मां के आने की खुशी
कर रहे थे काम, जिसकी लगन में
आज वो दिवस हैं,
अब
बस उनकी लगन हैं
लाभ हैं जिनसे, शुभ दीपावली आपको दिल से
©Nisha Bhargava |di√y∆|
#HappyDhanteras2023