हर बार वही सवाल
क्या करते हो...?
जी तैयारी करता हूं
जब जब निकलती है वैकेंसी
फार्म भरता हूं
जी हां तैयारी करता हूं
दिन रात एक करके
जी जान से पढ़ता हूं
जी हां तैयारी करता हूं
परीक्षा जब हो जाती है तो
परिणाम का इंतजार करता हूं
जी हां तैयारी करता हूं
परिणाम की जगह
हो जाता है पेपर लीक
परीक्षा पुन: होगी
सूचना देकर
कर दिया जाता है
सब ठीक
अपने सपनों के लिए
हर रोज लड़ता हूं
जी हां तैयारी करता हूं
उन तमाम लोगों से
मेरा एक सवाल है
कि जब जब पूछे लोग
क्या करते हो...?
तो जवाब देना
जी तैयारी करता हूं...
©Aditya Neerav
#reading