जब मेरी मां ने कहा कि तुम्हारी बडी बहन को देखने ल | हिंदी Video

"जब मेरी मां ने कहा कि तुम्हारी बडी बहन को देखने लड़के वाले आने वाले हैं । तो थोड़ा ध्यान रखना । और उसके साथ अदब से पेश आना । मुझे कुछ समझ नही आया । मुझे लगा कि दीदी अगर ससुराल चली गई तो मेरा स्कूल का काम कौन करायेगा? बस यही सोचकर मैने मेहमानों की चाय मै ढेर सारा नमक .मिला दिया । और जैसे ही दीदी ने मेहमानों के सामने चाय सर्व की तो मेहमान मुंह बनाने लगे । दीदी सारी बात समझ गई । और गुस्से आग बबूला होते हुए ' । मेरी दीदी ने कस कर मेरे गाल पर एक थप्पड़ मारा । और कहा कि छोटु यह क्या बतमीजी है । कोई मेहमानों के साथ ऐसा सलूख करता है क्या? बताओं ऐसा क्यों किया ? मैनें रोते रोते अपनी दीदी से कहा कि अगर आपका रिश्ता पक्का हो जाता तो आप हम से दूर चली जाती ' हम आपके बिना कैसे रह पाते ? और फिर मेरा स्कूल का गृह कार्य कौन पूरा कराता ? यह सुनकर दीदी ने रोते हुए मुझे गले लगा लिया । और कहा - छोटू बेटिया तो पराया धन होती है। एक ना एक दिन उन्हें दूसरे घर जाना ही पड़ता है । ©Shakuntala Sharma "

जब मेरी मां ने कहा कि तुम्हारी बडी बहन को देखने लड़के वाले आने वाले हैं । तो थोड़ा ध्यान रखना । और उसके साथ अदब से पेश आना । मुझे कुछ समझ नही आया । मुझे लगा कि दीदी अगर ससुराल चली गई तो मेरा स्कूल का काम कौन करायेगा? बस यही सोचकर मैने मेहमानों की चाय मै ढेर सारा नमक .मिला दिया । और जैसे ही दीदी ने मेहमानों के सामने चाय सर्व की तो मेहमान मुंह बनाने लगे । दीदी सारी बात समझ गई । और गुस्से आग बबूला होते हुए ' । मेरी दीदी ने कस कर मेरे गाल पर एक थप्पड़ मारा । और कहा कि छोटु यह क्या बतमीजी है । कोई मेहमानों के साथ ऐसा सलूख करता है क्या? बताओं ऐसा क्यों किया ? मैनें रोते रोते अपनी दीदी से कहा कि अगर आपका रिश्ता पक्का हो जाता तो आप हम से दूर चली जाती ' हम आपके बिना कैसे रह पाते ? और फिर मेरा स्कूल का गृह कार्य कौन पूरा कराता ? यह सुनकर दीदी ने रोते हुए मुझे गले लगा लिया । और कहा - छोटू बेटिया तो पराया धन होती है। एक ना एक दिन उन्हें दूसरे घर जाना ही पड़ता है । ©Shakuntala Sharma

# मेरी दीदी # जब मैने ये किला

People who shared love close

More like this

Trending Topic