White देखते देखते यूहीं वक़्त बीता जा रहा है
देखो मेरा बचपन पीहर में छुटा जा रहा है
जिनसे बंधी थी ईश्वर ने डोर बचपन से
उनसे डोर काटने का समय नजदीक आ रहा है
ग़ज़ब दस्तूर है ये दुनियां का आधा जीवन बिता कर यहां
अब मुझे किसी और घर भेजा जा रहा है
आँखों के सामने आ जाता है बचपन के बिताए पलों का हर दृश्य
आंखों में आंसूओं का समंदर बनता जा रहा है
लिपट जाती हैं बचपन की यादें मेरे अक्स से
माँ पापा से बिछोह मुश्किल होता जा रहा है
देखते देखते यूहीं वक्त बीता जा रहा है
देखो मेरा बचपन पीहर में छुटा जा रहा है
#आकांक्षा
©Poetrywithakanksha9
#sad_shayari मेरा बचपन
#Nojoto #nojotohindi #nojotoenglish #shayri #Like #Poetrywithakanksha poetry love poetry in hindi hindi poetry hindi poetry on life sad poetry