White ,, भारत की पुण्य धरा पर वीरों की कहानी है
,,, हमें गर्व है अपने वतन पर कि हम हिंदुस्तानी हैं
,, और जिसकी तलवार चुन चुन कर मारती है शत्रुओं को
,, वह और कोई नहीं मर्दानी झांसी वाली रानी है
,,, आज फिर उन माताओं के आंखों में पानी है
,,, जिनके पुत्रों ने मां भारती के खातिर दी कुर्बानी है
,,, जो गवाते हैं समय पबजी और फ्री फायर खेलने में
,,, उन सब की केवल व्यर्थ की जवानी है
,,, यह वह मुल्क है जिसकी मिट्टी में हुई मीरा दीवानी है
,,,, मातृभूमि के कण -कण बसती वीरों की जुबानी है
,,, तीन रंग के तिरंगे में बसती है हमारी जान
,,,, क्योंकि यही याद दिलाता है वीरों की कुर्बानी है।।
,,, भारत की पुण्य धरा पर वीरों की कहानी है
,,, हमें गर्व है अपने वतन पर कि हम हिंदुस्तानी हैं
,, जय हिंद जय भारत,,
©@Gudiya*****
#good_night