मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे होते है, उन्हें मुख्यतः आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है:-
•कभी क्लास(ऑनलाइन/ऑफलाइन) खरीदने के पैसे कम पड़ जाते है।
•कभी लाइब्रेरी का पैसा जुगाड़ ना होने की वजह से लाइब्रेरी छूट जाता है।
•कभी रूम का किराया कम पड़ जाता है।
•कभी महीने खत्म होने से पहले ही पैसा खत्म हो जाता है।
•कभी-कभी तो हालत ऐसी हो जाती है कि रात में अचानक से गैस खत्म होने के कारण सिर्फ पानी पीकर भूखे पेट ही सोना पड़ता है।
©SHASHI BHASKER
#teatime