"White बहुत कोशिश की लोगों ने हमें बदनाम करने की
तेरे मेरे रिश्ते को कई नाम देने की,
उन्होंने चाहा रिश्ता तोड़ने की
पर वो मजबूत बनती चली गई।
जब हमने खुद रास्ता बदलना चाहा
हे खुदा तुने हमें ही एक कर दिया
भुलाए न भूल सकने वाली याद
दिल में सदा के लिए एक एहसास दे दिया ।।
©अरविन्द (Scolgy....)
"