याद आती हे तेरी हमेशा मेरे प्यारे दोस्त,
तूने मुझे दोस्ती का एक नया रिश्ता दिया है,
दोस्त और दोस्ती का मतलब बताया है,
जो बात में कोई से नही बोल पता वो बात तुझे बिना कोई डर मतलब के सच्चे दिल से बोल पाता हूं।।
तेरे से मिल कर में मेरी सब परेशानी भूल जाता हूं।
याद हे वो दिन भी जब हम पहली बर मिले थे
और वो दिन जब हम आखरी बर मिले थे।।
तेरी छोटी छोटी बातें मुझे हमेश याद आती है और वो सब बाते मुझे हमेशा मुस्कुराने का एक मौका देदेती हैं।।
#Dosti #Friend #frindship #hindi_poetry #hindi_quotes #Like #follow #new_post #writing