White
आ गई ये कैसी घड़ी है जान मुश्किल में पड़ी है।
बात कुछ भी थी नहीं पर रार करने पर अड़ी है।।
बात इतनी बढ़ गई थी बीच नफरत आ खड़ी है।
पास उसने है बुलाया प्यार करने की घड़ी है।।
देखकर शरमा गई पर हाथ में पकड़े छड़ी है।
हो गया हूँ मैं परेशां आंँख जब से ये लडी है।।
©Tarun Rastogi kalamkar
#love_shayari