White यादों में तुम्हारी, गुज़र जाती है रातें
दिल करता हैं दिल से,दिल की ही बातें
ये कैसी है उल्फ़त, नहीं फुरसत कोई
न कोई रजा है, दुनियादारी और दिखावे
है महरूम सफर की, नहीं कोई मंज़िल
उलझनों में, है उलझी, मोह मोह के धागे
ये किसने सिखाया, दिल को धड़कना
जो आहट पे तुम्हारी, मदहोशी में भागे
कभी आसमान भी, हो जाता है हैरान
है सुहाना हुआ मौसम पर नहीं चाँद तारे
©paras Dlonelystar
#Sad_Status #parasd #yqquotes #दिल love poetry in hindi