White मैं शायर हूँ या नहीं , यह वक़्त बताएगा
जब मेरा लिखा हुआ कलाम , किसी के काम आएगा
भागते हो जिस मोहब्बत के पीछे दिन और रात
एक दिन उसमें तेरा हुनर और नाम दोनों जाएगा
प्यार में लूट गयी महफ़िलें अमीरों की
फ़िर क्या औकात हम जैसे फ़कीरों की
आज कल सब चाहते हैं जिस्मो की मोहब्बत
तू अकेला इश्क़ करके क्या पाएगा
अपनी ज़िन्दगी में एक ऐसा साथ चाहता हूँ
उसके हाथों में अपना हाथ चाहता हूँ
उसकी नज़रों में अपना चाँद चाहता हूँ
जो सीधा मेरी आँखों से उतर कर दिल में समाएगा
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
©Sethi Ji
🩷🩷 शायर का नाम 🩷🩷
🩷🩷 शायर का काम🩷🩷
#good_night
#Sethiji
#Trending
#26oct