White
तुम साथ होती हो तो एक सुकून होता है
घर घर नहीं जहां बीवियों का शोर नहीं होता है
चली जाती हो तुम जब मायके अपने
जिंदगी में मानो जैसे खुशी सी चली जाती हो।
अकेली सी लगती है,अकेले से यह कमरे
ना कोई छेड़ने को मिलता ना कोई डाट लगाता है।।
बोलते है सब मज़े है अब तेरे
पर खाली सा यह घर मानो जैसे एक जेल खाना सा लगता हो।।
तेरे बिन ओ सजनी मुझे यह घर घर नहीं लगता है।।।
नहीं अच्छा लगता तुम्हारे बिन अब इस साजन को तेरे
साथ की आदत हो गई है,अजीब सी लगती है यह ज़िंदगी,
तेरे बिन दो दिन में ही
तेरे जाने से जैसे मेरी सारी खुशियां खोई खोई सी लगती है।।।।
आजा ओ सजनियां इस आंगन को फिर से सजा दे।
अपनी इस खुशबू से अपनी इस हसी से,
मेरे घर को फिर से घर बना दे!!
✓Ishitav
@poetrysoul_999
©Ishita Verma
#love_shayari