धुआं धुआं हो गई थी जो सारी मेरी ख़ाहिशे
मिट गए जो दिल ने बना रखे थे वो तमाम रास्ते
गया कोई जो निकल के उम्र भर को इस दिल से
उसके बाद रखने बंद कर दिए दिल ने किसी से वास्ते
कहां खबर हुई के शहबाज़ कर रहा है वोह मुझसे दूरियां
उसने हर कदम ऐसा रखा जैसे कर रहा हो क़त्ल आहिस्ते ।।
©ShahBaj Brar
#lonelynights #NojotoWritingPrompt #Rap #Nojoto