जिससे सोच न मिले उससे दूरियां ही बेहतर
ऐसी जगह पर हादसों से ज्यादा कुछ नहीं मिलता
बेवजह क्यों टकराना हमेशा बर्तनों की तरह
ऐसे लोगों के साथ वक्त बिताना आसान नहीं होता
हां फर्ज अदा करने का शौक है तो जरूर करें
पर गलत जगह त्याग करके कुछ हासिल नहीं होता
इस्तेमाल कर दिए जाओगे गुलामों की तरह
ये कीमती जीवन गुलामी के लिए नहीं मिलता
©Vickram
#WoRasta जीवन बंधन के लिए
नहीं होता,,