स्वार्थ से भरी है दुनिया,
किस पर विश्वास करू।
कौन पराये, कौन है अपने,
कैसे इसकी पहचान करू।
अपनी परछाई को भी देखा, साथ छोड़ते हुए अंधेरे मे,
ऐसे मे भले बुरे की कैसे जांच करू।
एक बात बस यही रह गयी है मेरे मन के किसी कोने मे,
संघर्ष सिर्फ खुद से है, खुद पर ही विश्वास करू।
बस खुद पर ही विश्वास करू।।
©Gaurav Satyarthi
#nevergiveup #bounceback #Love #peace