White मेरे मन से आई एक आवाज ।
पूछ रही हूं सब से एक सवाल ।।
शादी के पहले हर रात सुहागरात मनाता है ।
बोला उसको शादी का तो अब कुंडली मिलाता है ।।
कहता हर रोज मुझे वो सपने मेरे ही संजोता है ।
अब घरवालों के साथ वो क्यों नखरे दिखाता है ।।
निर्वस्त्र हम दोनों हुए फिर क्यों इज्जत सिर्फ मेरी नीलाम हुई ।
सोए हम दोनों साथ मैं फिर मैं ही क्यूं चरित्रहीन कहलाई ।।
जिस्म पे निशान मेरे उसकी कहानी बता रहे थे ।
वो दर्द जो मेरी जुबान किसी से ना कह रहे थे ।।
हर लड़की के मन से आती होगी ये आवाज ।
ऐसे कितने सवालों के खोज रही वो जवाब।।
मयंक बजाज +
©Mayank Bajaj
#love_shayari Kalki happy anniversary wishes christmas wishes good morning wishes Sushant Singh Rajput