जिम्मेदारियों को बोझ समझकर टेंशन में नहीं जीने का
क्योंकि ऐसे बहुतों के अंतिम संस्कार में शामिल हो चूके हैं
जिनको लगता था कि उनके बाद उनके परिवार का क्या होगा
और कुछ की तो खुद अपने हाथों से कपाल क्रिया कर चूके हैं
सब हो रहा है , क्योंकि ऊपरवाले ने जिसे धरती पर जन्म दिया है
उसके लिए वयवस्था करवाना भी उसका ही काम है
इसलिए चिंता नहीं चिन्तन करो ऊपरवाले का
©Stoic Arvind
#BoneFire