Red sands and spectacular sandstone rock formations याद
एक दिन गुजरा तुम्हारे बगैर
मैने सोचा कल आ जाओगे
किसी बहाने जाना तुम्हारे मन की बात
कल आ जाऊंगा तुम्हारे पास जवाब आया
पर वो कल ही न आया
दिन ब दिन गुजरते रहे
वैसे वैसे मैं टूट रही थी
न भूख लगती थी न प्यास
मैं अब कहीं गुम हो रही थी
ताजे जख्म की तरह मेरा दिल दुख रहा था
तुम मुझसे प्यार करते हो
ये एहसास भी अब खत्म हो रहा था
धीरे धीरे रातों की नींद जा रही थी
रात रात भर तुम्हारी याद आ रही थी
लग रहा था अब तुम कभी नहीं आओगे
थोड़ी बहुत आस बची थी वो भी अब जा रही थी
रोज अपने दिल को सख्त होने के लिए मनाती थी
तुम्हारी बातें ,साथ बिताए हर पल याद करती थी
तुम्हारी याद में मैं रात रात भर रोती थी
तुम क्यूं नहीं आए
तुम्हारी याद में मैं रात रात भर रोती थी...
©NISHA DHURVEY
#Sands #Yaad