White लोग उन लोगों को सर पर बिठा लेते हैं
जो किसी काबिल ही नहीं,
जैसे: कि देश के मंत्री लोगों को 😏
और जिन्हें सर पर बैठाना चाहिए
उन्हें लात- घूँसों की मार- फटकार देते हैं
जैसे: कि किसान को ,
देश में तो ये चलता हैं कि हमारे चाचा विधायक हैं ,
तो हमारे बाप को तुम जानते नहीं,
इस ही दम पर ना जाने कितने जुर्म होते हैं,
अगर कोई हैं भी किसी पहुँच पर हैं भी तो क्या
उनकी औकात ही क्या हैं,
उन जैसों को जनता ही वहाँ पहुंचाती हैं
और वो जनता ही ko अकड़ दिखाते हैं ।
कोई हद नहीं इस दुनिया में जुर्म की। 😞
21/8/24
⏰ 6:45 p. m
(Ubaida khatoon S S) ✍️
©Ubaida khatoon Siddiqui
#Society #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #Janta