White जिंदगी में घुटन सी होती हैं, जब ये दुनिया रु | हिंदी कविता

"White जिंदगी में घुटन सी होती हैं, जब ये दुनिया रुलाती है। कह भी नहीं सकते ये दर्द किसी को, यहां दोस्ती भी मतलबी कहलाती है। ए खुदा बस तेरा ही ख्याल आता है , अकेले में तो आंखें भी भर जाती हैं। मुस्कुराना ही भूल गए, बस यादें ही सताती हैं। बिन अपराध की सजा मिलती है, बस तेरे भरोसे सहन हो जाती हैं। ए _खुदा तूने ही ये दुनियां बनाई, ये दुनिया क्यों भूल जाती हैं। सीने में रहती हैं सांसे, फिर भी साथ छोड़ जाती हैं। कोई दवा नहीं है दिल के घावों की, ये जिंदगी भी मरहम ना लगाती है। जिंदगी में घुटन सी होती है...... जब ये दुनियां रुलाती है......... ©आधुनिक कवयित्री"

 White जिंदगी में घुटन सी होती हैं,
जब ये दुनिया रुलाती है।
कह भी नहीं सकते ये दर्द किसी को,
यहां दोस्ती भी मतलबी कहलाती है।
ए खुदा बस तेरा ही ख्याल आता है ,
अकेले में तो आंखें भी भर जाती हैं।
मुस्कुराना ही भूल गए,
बस यादें ही सताती हैं।
बिन अपराध की सजा मिलती है,
बस तेरे भरोसे सहन हो जाती हैं।
ए _खुदा तूने ही ये दुनियां बनाई,
ये दुनिया क्यों भूल जाती हैं।
सीने में रहती हैं सांसे,
फिर भी साथ छोड़ जाती हैं।
कोई दवा नहीं है दिल के घावों की,
ये जिंदगी भी मरहम ना लगाती है।
जिंदगी में घुटन सी होती है......
जब ये दुनियां रुलाती है.........

©आधुनिक कवयित्री

White जिंदगी में घुटन सी होती हैं, जब ये दुनिया रुलाती है। कह भी नहीं सकते ये दर्द किसी को, यहां दोस्ती भी मतलबी कहलाती है। ए खुदा बस तेरा ही ख्याल आता है , अकेले में तो आंखें भी भर जाती हैं। मुस्कुराना ही भूल गए, बस यादें ही सताती हैं। बिन अपराध की सजा मिलती है, बस तेरे भरोसे सहन हो जाती हैं। ए _खुदा तूने ही ये दुनियां बनाई, ये दुनिया क्यों भूल जाती हैं। सीने में रहती हैं सांसे, फिर भी साथ छोड़ जाती हैं। कोई दवा नहीं है दिल के घावों की, ये जिंदगी भी मरहम ना लगाती है। जिंदगी में घुटन सी होती है...... जब ये दुनियां रुलाती है......... ©आधुनिक कवयित्री

दुनिया बहुत रुलाती है......

People who shared love close

More like this

Trending Topic