White ज़िंदगी कितनी कठिन होती हैं
कभी कभी एक लाइन में समझ आ जाती हैं
तो कभी कभी शब्द भी खोजने पड़ते हैं
ज़िंदगी को परिभाषित करने के लिए
केवल कहने मात्र से ज़िंदगी सुंदर और सफ़ल नहीं होती
हर परिस्थिति से लड़ना पड़ता हैं
ज़िंदगी आने वाले उतार चड़ाव को सहना पड़ता हैं
कितने काँटों भरी राह से गुजरना पड़ता हैं
लगभग हर किसी की ज़िंदगी समान होती हैं
परंतु ज़िंदगी में आने वाले परेशानी और उसका सामना
वही करता हैं
जिसपर पर वक़्त अपना कहर ढाता है
©Sonu Goyal
#sad_quotes