#गौरव चंद्रयान मिशन
अभी तो महज मिशन ने तीसरी उड़ान भरी है,
पूरे विश्व में चौथे नंबर पर भारत का स्वाभिमानी ध्वज लहराएगा।
इतिहास के पन्नों पर फिर देश गौरवान्वित होकर,
नित्य नव अविष्कारो और प्रयासों का एक सशक्त देश कहलाएगा।
एक चंद्र शिव के शीश धरा, दूजा अंबर छू जाएगा,
कोशिश करने वालों की हार नहीं, संपूर्ण विश्व में देश तेरा जयकारे का परचम लहराएगा।
©Manisha Maru
#Barsaat