लहजा बदल देंगे तुम्हें चाहने का,
पर कभी हम अपनी चाहत नहीं बदलेंगे।
ये तो जरूरी नहीं कि तुम नहीं मिली,
तो हम किसी और से दिल लगा लेंगे।
चलो........
तेरे इंतजार में अपनी सुबह से शाम बिताया जाए।
ये उम्र ही तो है मेरी जान,
तेरी यादों के साथ ही गुजारा जाए।।
©Manish Singh
ये उम्र ही तो है मेरी जान.........
#GoldenHour #lahja #umar #intazaar
#pyaar #Chahat