उजालों में रहने वाले थे हम। अब अंधेरे से मोहब्बत ह | हिंदी Shayari

"उजालों में रहने वाले थे हम। अब अंधेरे से मोहब्बत हो गई। खुशियों के दीवाने थे कभी हम। अब गम की चाहत हो गई। मैंने सोचा कहां था हम इतनी जल्दी बदल जायेंगे। चांद सितारों की अकसर बात करते थे हम। अब रात की तन्हाइयों की जरूरत हो गईं। उजालों में रहने वाले थे हम। अब अंधेरे से मोहब्बत हो गईं ©Khushi Amar goap"

 उजालों में रहने वाले थे हम।
अब अंधेरे से मोहब्बत हो गई।
खुशियों के दीवाने थे कभी हम।
अब गम की चाहत हो गई।
मैंने सोचा कहां था हम इतनी जल्दी बदल जायेंगे।
चांद सितारों की अकसर बात करते थे हम।
अब रात की तन्हाइयों की जरूरत हो गईं।
उजालों में रहने वाले थे हम।
अब अंधेरे से मोहब्बत हो गईं

©Khushi Amar goap

उजालों में रहने वाले थे हम। अब अंधेरे से मोहब्बत हो गई। खुशियों के दीवाने थे कभी हम। अब गम की चाहत हो गई। मैंने सोचा कहां था हम इतनी जल्दी बदल जायेंगे। चांद सितारों की अकसर बात करते थे हम। अब रात की तन्हाइयों की जरूरत हो गईं। उजालों में रहने वाले थे हम। अब अंधेरे से मोहब्बत हो गईं ©Khushi Amar goap

#Night

People who shared love close

More like this

Trending Topic