White जुड़ा हैं वो कुछ इस कदर,
की अब टूटा तो सिर्फ बिखरेंगे,
गुंजाइश संभल कर चलने की नहीं,
या तो डूबेंगे या डुबा देंगे।
या तो कमज़ोर करने की साजिशें ही होंगी,
या एक मुकम्मल जहां बनाएंगे,
बीच का सौदा होगा नहीं,
एक किनारे पर कश्ती को थमायेंगे।
©Ruchi Jha
#RandomThought #Randomlife #Hindi