किसान
सभी चाहते हैं धरती का
हो खुशहाल किसान
गर्व से सीना चौंड़ा होवे
मिले उसे सम्मान
मगर कृषि उत्पादों में ही
दिखती है मँहगाई
रोते प्याज के आँसू हैं सब
भाव बढ़ा है भाई
कहते हैं सब्जी महँगी है
कैसे खर्च चलायें
पत्रकार टीवी पर आकर
जमकर उधम मचायें
मँहगे तो होते रहतें हैं
औद्योगिक सामान
मगर उधर न कभी दिलाते
हैं लोगोँ ध्यान
टीवी फ्रिज भी मंहगा होते
मँहगी हुई दवाई
आसमान को छूती कीमत
मँहगी हुई पढ़ाई
मगर किसानों के दुश्मन सब
रोज मचायें हल्ला
सभी चाहते कभी न मँहगा
होने पाए गल्ला
बेखुद कैसे सुखी रहेगा
निर्धन बहुत किसान
उसे लोग कबतक समझेंगे
वो भी है इंसान
©Sunil Kumar Maurya Bekhud
#किसान