अपने शौंक बेच कर जिंदगी में
कईं मैने अपने ऊपर लगाए हैं।
अपनी उम्र से भी कईं ज्यादा
मानो
जिंदगी में मैने पत्थर ढाए हैं।
आसान नहीं होता यहां जिंदगी में इतना ऊंचा उड़ पाना
इसी मेहनत से कईयों के मैंने
यहां सिर भी झुकाए हैं।
खाली बैठने से किसी को कुछ नहीं मिलता
इसी मेहनत और लगन से ही ज़िंदगी में मैने ऐसे मुकाम पाए हैं।
@Anjaana_safar9
©Vishal Bangotra
#swiftbird #Nojoto #nojotohindi