भक्ति दोहे
*********
ज्ञान हमें देती सदा , तम का करती नाश।
मैया मेरी शारदे, देती दिव्य प्रकाश।।
आँखे तरसे दर्श को, कब आओगे राम।
बाट निहारूं आपकी ,भजूं आप का नाम।।
मन्दिर मन्दिर घूमती, मिले नहीं घनश्याम।
ह्रदय पटल पर पा लिया, श्याम आपका धाम।।
©Uma Vaishnav
#snow