White जूनून हो ह्रदय में तो हर लक्ष्य आसान है रू | हिंदी Shayari

"White जूनून हो ह्रदय में तो हर लक्ष्य आसान है रूकावटो से डरना न उसकी पहचान है रुकावटों से लड़ना ही तो हर वीर का काम है डटे रहोगे निरंतर ,यदि अपने कर्त्तव्य के पथ पर लक्ष्य का मिलना,तो अंतिम पड़ाव है ,अंतिम पड़ाव है हर महापुरुष का भी यही होता जीवन काल है लड़ने के बाद ही मिला उनको अपना मुकाम है सुभप्रभात आपका दिन मंगलमय हो ©Er.Mahesh"

 White जूनून हो ह्रदय में तो 
हर लक्ष्य आसान है 
रूकावटो से डरना 
न उसकी पहचान है
रुकावटों से लड़ना  ही तो 
हर वीर का काम है 
डटे रहोगे निरंतर ,यदि
अपने कर्त्तव्य के पथ पर
लक्ष्य का मिलना,तो
 अंतिम पड़ाव है ,अंतिम पड़ाव है
हर महापुरुष का भी
यही होता जीवन काल है
लड़ने के बाद ही मिला
उनको अपना मुकाम है

सुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो

©Er.Mahesh

White जूनून हो ह्रदय में तो हर लक्ष्य आसान है रूकावटो से डरना न उसकी पहचान है रुकावटों से लड़ना ही तो हर वीर का काम है डटे रहोगे निरंतर ,यदि अपने कर्त्तव्य के पथ पर लक्ष्य का मिलना,तो अंतिम पड़ाव है ,अंतिम पड़ाव है हर महापुरुष का भी यही होता जीवन काल है लड़ने के बाद ही मिला उनको अपना मुकाम है सुभप्रभात आपका दिन मंगलमय हो ©Er.Mahesh

#dedicated_to_my_lifeline

People who shared love close

More like this

Trending Topic