White जूनून हो ह्रदय में तो
हर लक्ष्य आसान है
रूकावटो से डरना
न उसकी पहचान है
रुकावटों से लड़ना ही तो
हर वीर का काम है
डटे रहोगे निरंतर ,यदि
अपने कर्त्तव्य के पथ पर
लक्ष्य का मिलना,तो
अंतिम पड़ाव है ,अंतिम पड़ाव है
हर महापुरुष का भी
यही होता जीवन काल है
लड़ने के बाद ही मिला
उनको अपना मुकाम है
सुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो
©Er.Mahesh
#dedicated_to_my_lifeline