"
मैं ज़ाहिर नहीं करती हूॅं अगर ,
तो इसका ये मतलब तो नहीं कि...
दिल मेरा किसी कर्ब से नहीं गुज़रता,
या फ़िर मेरे दिल को कुछ महसूस नहीं होता।
मेरे सीने में भी तो इंसानों वाला ही दिल है
मेरे सीने में कोई पत्थर तो नहीं ना धड़कता।
बस यूॅं समझिए कि मुझे
हाल-ए-दिल ज़ाहिर करना नहीं आता,
या फ़िर दिल मेरा ज़ाहिर करना ही नहीं चाहता।
©Sh@kila Niy@z
"