ईश्वर या परमात्मा कौन है ??
परमात्मा वो एहसास है
जहां पर आप के सारे प्रश्न समाप्त हो जाए, जहां आपके लिए सारे आकर्षण व्यर्थ हो जाए, जहा आप की सारी जिज्ञासाएं शांत हो जाए, जहां आप बहुत और बहुत शांत हो जाएं ,जहां आपको अपनी सारी भाग दौड़ में व्यर्थता का अनुभव आ जाए , जहां आपकी सारी इच्छाएं समाप्त हो जाए और केवल एक ही इच्छा शेष रह जाए और वो है स्वयं
परमात्मा
©Himanchal Gupta
#Spirituality