White मैं खुद ही खुद से मिल रहा था
लगता सब कुछ होगा सही
बस वक्त ही फिसल रहा था
मैं देखूं जिसको
वो ही आगे निकल रहा था
कोई हंस रहा था
लगता मुझपर व्यंग कर रहा था
मैं डर रहा था
कोई आता मुझसे मिलने
मैं खामोशियों से बिखर रहा था
हैरान थे मेरे रवैए से कुछ
पर शायद अब मै
अकेलेपन में कूच कर रहा था।
©alter
#life