White तलाश
जरूरतें जन्म देतीं हैं
तलाश को
और ताकत देतीं हैं
प्रयास को
तलाश पैदा होते ही
चलाता है हाथ पैर
किसी से दोस्ती करे
किसी से बैर
घूमता है कभी भू पर
कभी आसमान में
कभी खाक छानता है
जल में जलयान में
मगर बेखुद यह
अंतिम क्षणों में
हीरा दिलाता है
रेत कणों में
©Sunil Kumar Maurya Bekhud
#प्रयास