White कुछ अल्फज़ :-
"जब भी लिखने चला मै,
दर्द का जिक्र दिल से किया मै!
कुछ आँसू ,कुछ सिस्किया,
अल्फज़ोन संग बुन्ता चला मैं!
एक नगमा जो दिल से जुड़े,
जुडते वह ख्यालों से मिले!
मिल्ते ही वह जज़्बातों संग लीप्ते,
लिपटते ही आँखों संग झलके!"
©ALFAZ DIL SE
#GoodNight hindi poetry on लाइफ #DrDanPoem