White एक ही उम्मीद थी , वोह भी टूट गयी
मेरी हसरत मेरे हाथों की लकीरों से रूठ गयी
अगर करनी थी बेवफाई अकेले में करती
आज बीच बाजार मेरी मोहब्बत की इज़्ज़त लूट गयी
बड़ी मुश्किल से किसी को अपना यार बनाते हैं
कठिन परिस्थितियों में भी अपना प्यार निभाते हैं
जाना था एक बार बोल कर जाती
मोहब्बत अक्सर ज़िन्दगी में सिर्फ़ एक बार हैं आती
तुमने महत्व दिया दौलत को हमारी वफ़ा से ज़्यादा
ऐसा लगता कोई बुरी आदत आज हमसे छूट गयी
जिस दिन से चाहा तुमको , दिल में एहसास था मुझको
मेरी साँसे मेरे सीने में ही घुट गयी
तुमसे मोहब्बत करके मेरी किस्मत ही फुट गयी
और
तुम हर दिन एक नया आशिक बनाने में जुट गयी
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌
©Sethi Ji
Bahut dino baad