कर्फ़्यू परिवर्तन बहुत जरूरी है....
*********************
भ्रम टूट गया.हम भाई है.
साबित ये हुआ कि कसाई है.
माहे रमजान था खूनी खेल किया.
दाग़े राकेट लो देखो विनाश किया.
मानवता बिलखती.जाति धरम.
लहरायेगा धरम का अब परचम.
नैत्र तीसरा शिव खौलेंगे.
अनहदनॉद करेगा अब डमरु.
मां काली धारेगी खप्पर.भैरव का तॉडव बोलेगा
खूब हुआ अपमान सहा.अब धरती अम्बर डौलेगा!
परिवर्तन होना जरूरी है.ये रही आपदा जानी है.
अब धर्म कर्म ही साफ़ करो.सतयुग की शुरु कहानी है!