White सुनो बच्चों ना तनिक घबराना
घड़ी हैं परीक्षा की हिम्मत से टकराना
हो परिणाम कुछ भी तुम खुद पर भरोसा दिखाना
सुनो बच्चों ना तनिक घबराना
घड़ी मजबूत तुम्हें बनाएगी
हर मुसीबत से लड़ना सिखाएगी
हौसलों की उड़ान रखना
सफलता जरूर कदम चूमने आएगी
सुनो बच्चों ना तनिक घबराना
मेहनत पर अपनी ना प्रश्न उठाना
काम तुम्हारा मेहनत मेहनत करते जाना
लोगों की दृष्टि सोच पर न जाना
तरह-तरह का मुख तरह-तरह का नजराना
सुनो बच्चों ना तनीक घबराना
घड़ी है परीक्षा की हिम्मत से टकराना
हो परिणाम कुछ भी तुम खुद पर भरोसा दिखाना."
©kanchan Yadav
#sad_qoute