कोई जब मुस्कुराए तो कहानी याद तुम रखना,
हंसी होंठों पे आंखों में पानी भर इश्क साथ तुम रखना,
कभी जो मिल गया मौका तुम्हारे सामने आने का,
लम्हा वो आंख में भरकर दिल के पास तुम रखना,
मेरी यादों की महफिल में रहो जब तुम बन के परछाई,
कलम तुम बन के आ जाना मुझे कागज़ तुम रखना,
आसान नहीं है अब मेरा तुम से दूर जाना सुन,
कांटे मैं चुन लूंगा राह से तुम्हारी फूल तुम रखना,
सांझ हो जाती है हर एक सुबह के बाद इसमें शक नही,
अंधेरा हो भी जाए कोई गम नही रोशनी दिल में तुम रखना,
बिछड़ भी गए गर तुमसे मिलके तो क्यों अश्क बहाना,
अश्कों को निकल फेंक और यादों की खुशी तुम रखना।।
©Alfaaz dil se
#WallTexture