बंधन नही था फिर भी बंधे हुए थे ,
एक दूजे की सोच में , ख्याल में , हर बात में ,
पास नही थे फिर भी बहुत पास थे ,
एक दूजे के अहसास में , जज्बात में , प्यार में ,
दर्द मैं थे फिर भी मुस्कुराते थे ,
एक दूजे की बातों में , मुलाकातों में , शरारतों में ,
ये उन दिनो की बात हैं जब हम साथ थे ,
अब बिछड कर भी बिछडे नहीं ,
अब भी एक दूजे के साथ हैं ,
यादों में , वादों में , इंतजार में....
©Shivangi Priyaraj
#droplets पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स