White नये रास्ते ,नयी मंजिल की ओर चल पड़ा है
आज उसका सफर फिर चल पड़ा है
बहुत रो कर अब हंसने चल पड़ा है
मुरझा कर कोई कमल आज फिर खिलने चल पड़ा है
बहुत जख्म सहन कर चुका है
वो बहुत बिखर चुका है
प्रार्थना है मेरे ईश्वर
अब सिर्फ़ कामयाबी
खुशियां , हंसी, मुस्कुराहट
उसके हिस्से आए
©ख्वाबों से मज़बूरीयों तक का सफ़र
#sad_dp