पापा आप हमारी जान हो,
हमारी दुनिया जहान हो,
होठो पर खिलती मुस्कान हो ,
पापा आप हमारी शान हो,
पापा आप हमारी बुनियाद हो,
हम चारो के जीवन का आधार हो ,
हमारी जीवन दिशा का सार हो
पापा आप हमारा मान हो,
बिन आपके साथ के सब कुछ निराधार है
पापा आप हो तो ये जीवन बेमिसाल है
पापा आप हमारी जान है
हमारी हस्सी मुस्कान है
आप खुश तो हम सब सह जायेगे
पापा आपके बिना हम कभी न रह पायेंगे
पापा ये हमे खुमान है हमारे पापा हमारा अभिमान है
हम दुनिया को दे सके वो मिसाल है आप,
धर्म कर्म सब मन से करते है आप,
चिड़ियो को दाना पानी लोगो की सेवा निस्वार्थ भाव से करते है आप,
पापा ये कलम भी मेरा लिख नही पायेगा इतने महान है आप
शुक गुजार है हम भगवान के
हमारे प्यारे पापा है आप..
(मोनिका दयाल)
happy birthday papa...i.love you so much