White रूह तलक चोट पहुँचाती है, धोखेबाज़ी मेरी जान | हिंदी Poetry

"White रूह तलक चोट पहुँचाती है, धोखेबाज़ी मेरी जान मत करना..! पवित्र रिश्ते की पहली झलक, प्यार को बदनाम मत करना..! बड़ी मुश्किल से बसते हैं घर दिलों के, बस इसे कभी वीरान मत करना..! रूप रंग ढल जाता है वक़्त के साथ ही, इसका अभिमान मत करना..! स्वार्थ की दुनिया है जान लो ये तुम भी, किसी तीसरे के लिए ख़ुद को बेईमान मत करना..! ©SHIVA KANT(Shayar)"

 White  रूह तलक चोट पहुँचाती है,
धोखेबाज़ी मेरी जान मत करना..!

पवित्र रिश्ते की पहली झलक,
प्यार को बदनाम मत करना..!

बड़ी मुश्किल से बसते हैं घर दिलों के,
बस इसे कभी वीरान मत करना..!

रूप रंग ढल जाता है वक़्त के साथ ही,
इसका अभिमान मत करना..!

स्वार्थ की दुनिया है जान लो ये तुम भी,
किसी तीसरे के लिए ख़ुद को बेईमान मत करना..!

©SHIVA KANT(Shayar)

White रूह तलक चोट पहुँचाती है, धोखेबाज़ी मेरी जान मत करना..! पवित्र रिश्ते की पहली झलक, प्यार को बदनाम मत करना..! बड़ी मुश्किल से बसते हैं घर दिलों के, बस इसे कभी वीरान मत करना..! रूप रंग ढल जाता है वक़्त के साथ ही, इसका अभिमान मत करना..! स्वार्थ की दुनिया है जान लो ये तुम भी, किसी तीसरे के लिए ख़ुद को बेईमान मत करना..! ©SHIVA KANT(Shayar)

#Sad_Status #badnaammatkrna

People who shared love close

More like this

Trending Topic