देखा जाए तो आज कल हर कोई हारा हुआ है, कोई किसी न किसी वजह से हारा हुआ है, सबको लगता है की हम जितने की दौड़ में आगे बढ़ रहे हैं, वो लगती तो है जितने की दौड़ 'देखा जाये तो होती नही' ,लोग ''जितने'' पर लिखते हैं पर मैंने "हार" पर कुछ लाइने लिखी है...
आज कल हर कोई हार 'से' हारा 'सा' है,
कोई 'हम' से हारा तो कोई 'अहम' से हारा,
कोई 'मैं' से हारा तो कोई 'मैं ना' से हारा,
कोई 'हां' से हारा तो कोई 'ना' से हारा,
कोई अपनो से हारा तो कोई 'बिन' अपनो के हारा,
कोई रिस्तो से हारा तो कोई 'बिन' रिस्तो के हारा,
कोई दोस्ती से हारा तो कोई दुश्मनी से हारा,
कोई सरलता से हारा तो कोई निर्मलता से हारा,
कोई ममता से हारा तो कोई कठोरता से हारा,
कोई ईर्ष्या से हारा तो कोई प्यार से हारा,
कोई शरीर से हारा तो कोई अंतर आत्मा से हारा,
कोई बाल से हारा तो कोई 'बिन बल' हारा,
कोई अपनी इच्छा से हारा तो कोई बिना इच्छा हारा,
कोई सपनों से हारा, तो कोई 'बिन' सपनों के हारा,
कोई पैसे की चाह में हारा तो कोई बिन पैसे के हारा,
कोई लड़ कर हारा तो कोई 'बिन लडे हारा,
कोई सब कुछ जीत कर हारा,तो कोई बिन जीते हारा,
कोई दिखावे मैं हारा तो कोई दिखा कर हारा,
कोई किसी के साथ हारा तो कोई बिना साथ के हारा,
कोई इंतज़ार में हारा तो कोई बिन इंतज़ार किये हारा,
कोई किसी के पास आने के लिए हारा तो कोई किसी से दूर जाने के लिए हारा,!!
अंतिम में
कोई ज्ञान से हारा तो कोई अज्ञंता से हारा,
कोई ईश्वर से हारा तो कोई शैतान से हारा !!
बस यू ही लोग हारते चले गए , और अपनी जिंदगी जीते चले गए...
🌹🌹🌹
सी.पी सिन्हा
©C.P Sinha
#Haar #Haar_mei_jeet #nojohindi #Nojoto #nojotopoetry #nojotoLove